Monday 6 March 2017

12 Tips to keep your mobile safe and secure in Hindi मोबाइल फोन सिक्योरटी के 12 टिप्स

12 Tips to keep your mobile safe and secure in Hindi मोबाइल फोन सिक्योरटी के 12 टिप्स


1. मोबाइल फोन का आई.एम.ई.आई नम्बर लिख कर रखें। यह नम्बर मोबाइल फोन के चोरी होने अथवा खोने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिये जरूरी है एवं मोबाइल को लोकेट करने में भी सहायक होता है। 
  
2. मोबाइल फोन में ऑटोलॉक (पासकोड/सिक्योरटी पेटर्न) अवश्य सेट करें।

3. मोबाइल फोन में सिम कार्ड के पिन को सेट कर के रखें।