Monday 6 March 2017

12 Tips to keep your mobile safe and secure in Hindi मोबाइल फोन सिक्योरटी के 12 टिप्स

12 Tips to keep your mobile safe and secure in Hindi मोबाइल फोन सिक्योरटी के 12 टिप्स


1. मोबाइल फोन का आई.एम.ई.आई नम्बर लिख कर रखें। यह नम्बर मोबाइल फोन के चोरी होने अथवा खोने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिये जरूरी है एवं मोबाइल को लोकेट करने में भी सहायक होता है। 
  
2. मोबाइल फोन में ऑटोलॉक (पासकोड/सिक्योरटी पेटर्न) अवश्य सेट करें।

3. मोबाइल फोन में सिम कार्ड के पिन को सेट कर के रखें।

4. मोबाइल फोन  में सिक्योरटी एप्लीकेशन/एंटीवायरस अवश्य इंसटाल करें और इसे अपडेट रखें।

5. मोबाइल में ट्रेकिंग फीचर को सेट करें।

6. संवेदनशील जानकारी जैसे ए.टी.एम. पिन, य़ूजर आई. डी. पासवर्ड मोबाइल फोन में न रखें।


8. जरूरत होने पर ही मोबाइल को वाई.फाई. से कनेक्ट करें, अन्यथा डिस्कनेक्ट कर दें।

9. पब्लिक वाई. फाई. से कनेक्ट करते समय ध्यान रखें कि यह असुरछित हो सकता है।

10. जरूरत होने पर ही मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करें, अन्यथा ऑफ रखें।

11. केवल विश्वसनीय सोर्सेज से ही एप्लीकेशन इंस्टाल करें। किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टाल करने से पहले एप्लीकेशन की पर्मीशन्स को रिव्यू करें।

12. मोबाइल फोन का ऑपरेटिंग सिस्ट्म एवं इंस्टाल्ड एप्लीकेशंस अपडेट रखें।




अपने सुझावों अथवा प्रश्नों के लिए नीचे दिये गये कमेंट सेक्शन का उपयोग करें। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो शेयर जरूर करें। 

No comments:

Post a Comment